Saturday, October 11, 2025

Uttarakhand: आवेदनों का ऑनलाइन हुआ निस्तारण, सीएम ने श्रमिकों व उनके आश्रितों के खातों में भेजे 25 करोड़ रुपये

Must read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और उनके आश्रितों के खातों में करीब 25 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किए जाने के बाद यह धनराशि भेजी गई।

कर्मकार कल्याण बोर्ड को श्रमिकों एवं उनके आश्रितों की पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना एवं शिक्षा सहायता योजना के तहत 8,299 आवेदन मिले थे। बोर्ड ने इन आवेदनों का निस्तारण किया। श्रम सचिव श्रीधर बाबू अददांकी व श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुमका ने बताया कि आवेदनों के निपटारे के लिए बोर्ड की ओर से एक माह के लिए विशेष अभियान चलाया गया था।

बोर्ड स्तर पर पहली बार इस तरह का प्रयास किया गया। यह भी आश्वस्त किया गया कि भविष्य में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का अभियान चलाकर समय पर निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि श्रम विभाग को जहां एक ओर श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण तेजी से करना होगा, वहीं उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा ताकि श्रमिकों को निरंतर सुलभता से रोजगार प्राप्त होता रहे और उनकी छोटी-छोटी समस्या का निस्तारण तत्काल किया जा सके। इस अवसर पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, केके. गुप्ता, कमल जोशी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article