Wednesday, October 15, 2025

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: कार्यमंत्रणा की बैठक में दो दिन का एजेंडा तय, अनपूरक बजट समेत कई विधेयक होंगे पेश

Must read

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन संचालित करने के लिए दो दिन का एजेंडा तय किया गया। इसमें विधायी कार्याें के साथ प्रदेश सरकार सदन में अनपूरक बजट समेत विधेयक सदन पटल पर रखेगी।

भराड़ीसैंण विधानसभा के सभागार में हुई कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन को संचालित करने के लिए एजेंडे पर चर्चा की गई है। बैठक में दो दिन के लिए एजेंडा तय किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से विधेयक, प्रतिवेदन सदन में पेश करेगी।

इसके अलावा पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर शोक प्रस्ताव लाया जाएगा। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष व विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करने की अपील की है। 20 अगस्त को दोबारा से कार्य मंत्रणा की बैठक होगी, जिसमें आगे का एजेंडा तय किया जाएगा।

बैठक संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article