ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर चालक घायल हो गया। यह दुर्घटना देवप्रयाग के पास मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मंगलवार सुबह देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा एक खाली डंपर और श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे एक ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक उसमें बुरी तरह फंस गया।