अस्मिता ने जैसे ठान ली है, अपने नाव चलाते पिता के सपनों का खेवनहार बनने की। अभी तो यह शुरुआत ही है, दसवीं में बेटी ने शानदार अंक लाकर जो इरादे दिखा दिए हैं उससे साफ है कि…आगे तैयारी पूरी है। बेटी के यह इरादे विपरीत परिस्थितियों में नहीं डिगे। नाव खे रहे हाथों की उतनी कमाई कहां…इसलिए कई बार दिक्कतें भी आईं, मगर बच्ची का हौसला कम नहीं हुआ। नतीजा यह हुआ कि सीबीएसई 10वीं के परिणाम में अस्मिता ने विज्ञान, आईटी में 100 और गणित में 99 नंबर लाकर 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ नैनीताल में टॉप थ्री में जगह बनाई।
सनवाल स्कूल की छात्रा व नाव चालक दीपक परिहार की बेटी अस्मिता परिहार ने अंग्रेजी में 91, हिंदी में 97, गणित में 99, विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 97 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 अंक प्राप्त किए हैं। अस्मिता ने बताया कि उन्होंने किसी प्रकार की ट्यूशन क्लास नहीं ली। स्कूल के बाद रोजाना तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थीं। जब उन्हें पढ़ाई के दौरान कोई परेशानी होती तो वह यूट्यूब का सहारा लेतीं।