क्यारकोटी बुग्याल ट्रैक पर जालंधरी नदी में बहे हिमाचल प्रदेश के एक बकरीपालक सोहन कुमार का शव एसडीआरएफ ने दो हफ्ते बाद बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जुलाई की शुरुआत में मोरी और हिमाचल प्रदेश के दो बकरीपालक जालंधरी नदी पार करते समय बह गए थे। खोज-बचाव अभियान के बावजूद उनका पता नहीं चला था।
Uttarkashi: हिमाचल के बकरीपालक का शव जालंधरी नदी से बरामद, दो हफ्ते पहले डूबकर हुए थे लापता
