Wednesday, October 15, 2025

Roorkee: खेत में रखवाली कर रहे किसान को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला, ग्रामीणों ने गुस्सा निकाला

Must read

रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र में खेत में रखवाली कर रहे एक किसान को हाथी ने मार डाला। किसान की मौत से नाराज ग्रामीणों ने वन चौकी पर हंगामा करके उचित मुआवजा की मांग की। किसान की मौत पर भी किसानों ने रुड़की सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

रविवार की रात बुग्गावाला क्षेत्र के गांव हरिपुर टोंगिया निवासी 65 वर्षीय धर्मू भगत अपनी खेत पर रखवाली करने गए। कहा जाता है कि एक हाथी रात में खेत में घुस आया था। ध्वनि सुनकर धर्मू ने आंखें खोली और हाथी को दूर करने की कोशिश की। बताया जाता है कि इस दौरान उन्हें हाथी ने पटक पटककर मार डाला। पास के खेत में रखवाली कर रहे कुछ लोगों ने शोर सुनकर वहां पहुंचकर हाथी को बाहर निकाला। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दी।

सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना से नाराज होकर वन चौकी का घेराव करके जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही बुग्गावाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर दिया। शव को पुलिस ने रुड़की सिविल अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही विकास सैनी, भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सिविल अस्पताल पहुंचे और किसानों की मौत पर जमकर हंगामा किया।

वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हंगामा कर रहे किसानों को शांत किया। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो पाई। एसओ बुग्गावाला मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही मामला भी शांत कर दिया गया था। 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article